तिसरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : पिंटू कुमार
तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो गांव से एक महिला के साथ क्रूरता व उत्पीड़न करने के बाद हुई मौत के मामले में तीन आरोपी को तिसरी पुलिस ने गिरफ्तार कर रविवार को गिरिडीह जेल भेज दिया है।
ज्ञात हो कि बीते दो वर्ष पहले तिसरी थाना क्षेत्र के पालमो निवासी इरफान अंसारी की पत्नी की मौत पालमो गांव स्थित अपने ससुराल में फांसी लगाने से हो गई थी। इसके पश्चात मृतका के परिजनों के आवेदन पर तिसरी थाना में 18 दिसंबर 2021 को कांड संख्या 115/21 अंकित करते हुए धारा 304(B)/34 भा0द0वी0 के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई थी।
तिसरी पुलिस ने मृतिका के पति मो इरफान को घटना के तुरंत बाद ही जेल भेज दिया था। वहीं इस मामले के अन्य आरोपी रोजन अली उम्र 58 वर्ष पिता स्वo अब्दुल मियां, सायरा बीवी उम्र 50 वर्ष पति रोजन मियां, बबलु अंसारी उम्र 30 वर्ष पिता रोजन अली को रविवार की सुबह पुलिस ने उनके आवास से गिरफ्तार कर लिया। जिसके पश्चात इन सभी की मेडिकल जांच करने के न्यायिक हिरासत में भेजा दिया।