Ranchi: पूर्व मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने चलाया महाजनसम्पर्क अभियान, विकासतीर्थ कार्यक्रम के तहत अभियान का हुआ था आयोजन


मांडर, राँची 
रिपोर्ट : डॉ संजय प्रसाद

मांडर के मुड़मा में झारखंड भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मांडर विधायक श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने महा जनसम्पर्क अभियान विकासतीर्थ कार्यक्रम के तहत जनसम्पर्क अभियान चलाया। मुख्य राष्ट्रीय राजमार्ग 75 के निर्माण, प्रधानमंत्री आवास, जनधन योजना, ग्रामीण सड़क योजना, लाडली योजना सहित अन्य हुए विकास कार्यो को घर घर जनसंपर्क कर सभी स्त्री पुरूष एवं युवाओं को विस्तृत रुप से अवगत कराया।

प्रधानमंत्री मोदी के 9 साल के विकास कार्य के बारे में विस्तृत जानकारी घर घर जाकर महिलाओं एवं पुरुषों को दिया गया।प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने रुक्मणी देवी के आवास को श्रीमती गंगोत्री कुजूर ने जाके देखा और उसकी सराहना करते हुए उनसे आवास बनने पर उनकी इच्छा जानी।रुक्मणी देवी ने बताया कि कच्चे घर मे ब्याह कर आने के चार दशक बाद पक्के मकान में रहने का सपना मोदी सरकार के कारण ही संभव हो पाया है, लोगों को कहते सुनी थी कि मोदी है तो मुमकिन है पर मुझे तो प्रमाण ही आवास के रुप में मिल गया है।

ग्रामीणों ने विधायक को संपर्क के क्रम में बताया कि आजादी के बाद से एनएच-75 की स्थिति कभी ठीक नहीं किसी ने नहीं देखा किन्तु मोदी जी ने इस मार्ग को काफी कम समय में फोर लेन बनवाया और गाँव की संपर्क पथ को भी चौड़ीकरण करते हुए मुख्यपथ से जोड़ कर सभी का दिल जीत लिया है।मौके पर मांडर के मण्डल अध्यक्ष हरदेव राम, सांसद प्रतिनिधि मुकेश प्रसाद,खद्दी उरांव, राजकुमार साहू, विनोद साहू, विकास साहू, जय भीम साहू, विमला देवी, परमेश्वर राम, प्रमिला उरांव, जलेश्वर महतो सहित महिला पुरुष उपस्थित थे।