Nalanda: पूर्व विधायक स्वर्गीय हेमंत कुमार शाही के जन्मदिवस पर श्रद्धांजलि देने के लिए वैशाली में उमड़ा जनसैलाब



नालंदा, बिहार 
रिपोर्ट : दीपक विश्वकर्मा

वैशाली प्रखंड मुख्यालय स्थित व्यापार मंडल परिसर में पूर्व विधायक स्वर्गीय हेमंत कुमार शाही को 59 वें जन्म दिवस समारोह के अवसर पर श्रद्धांजलि देने के लिए जनसैलाब उमड़ पड़ा। समारोह में भाग लेने आए सभी लोगों ने नम आंखों से उनकी कृतियों को याद करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित किया। आयोजित कार्यक्रम के पूर्व उड़ीसा में हुए भीषण रेल दुर्घटना में मारे गए लोगों की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई। 

इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि अब समय आ गया है युवा शक्ति, महिला शक्ति आगे आए तभी क्षेत्र का विकास संभव है। लोगों ने कहा कि वैशाली के पूर्व विधायक हेमंत शाही सिर्फ एक व्यक्ति नहीं बल्कि विचारधारा थे, जिन्हें भुलाया नहीं जा सकता। इस दौरान क्षेत्र के लोगों ने उनकी सुपुत्री विदिशा से पिता के विरासत को संभालने की अपील की। 

इस मौके पर उनकी सुपुत्री विदिशा ने कहा कि हमारे पिता ने क्षेत्र के विकास के लिए हर संभव प्रयास किया है। जो उनके अधूरे सपने हैं, उसे पूरा करने के लिए मैं हमेशा क्षेत्र की जनता के साथ रहूंगी। साथ ही साथ वैशाली की जनता ने एक स्वर में आगामी 2024 के चुनाव में वीना शाही से लोकसभा चुनाव लड़ने अनुरोध किया। जिसका समारोह में मौजूद लोगों ने करतल ध्वनि से स्वागत किया। इस मौके पर आगत अतिथियों का स्वागत वीणा शाही हर्शेन्दर और सुरेंद्र प्रसाद सिंह द्वारा किया गया।