Ranchi: आज से सदर अस्पताल में शुरू होगा गैस्ट्रोलॉजी ओपीडी का संचालन, जानिए किन दिनों मिलेगी यह सुविधा


रांची

रांची सदर अस्पताल में चिकित्सा सेवा का दायरा बढ़ाया जा रहा है. ओपीडी के अलावा सर्जरी की सुविधा दी जा रही है। इसके तहत मंगलवार से पेट और लिवर से संबंधित बीमारियों का इलाज भी मिल सकेगा। इसके लिए अस्पताल में गैस्ट्रोएंटरोलॉजी विभाग शुरू किया जा रहा है। सदर के नए सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक के छठे तल पर क्रिटिकल केयर विभाग का उद्घाटन होगा.

गैस्ट्रोलॉजी विभाग के शुरू होने से अब गरीबों को पेट व आंत संबंधी बीमारियों के इलाज के लिए निजी अस्पतालों में नहीं जाना पड़ेगा। मुख्यमंत्री गंभीर बीमारी योजना व आयुष्मान से जुड़ी स्वास्थ्य लाभ योजना के तहत मरीजों को नि:शुल्क सुविधा मिलेगी। वहीं, सामान्य मरीजों को इस सुविधा का लाभ देने के लिए अस्पताल प्रबंधन जल्द विचार करेगा।

सप्ताह में तीन दिन ओपीडी की सुविधा 

मंगलवार से डॉ. जयंत घोष अस्पताल में गैस्ट्रोएन्टेरोलॉजिस्ट के तौर पर अपनी सेवाएं देंगे. इसके अलावा अन्य दिनों में भी वह संबंधित मरीजों की जांच करेंगे। ओपीडी सप्ताह में तीन दिन मंगलवार, गुरुवार व शनिवार को सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होगी। इस दौरान मरीज ओपीडी में पहुंचकर अपना इलाज करा सकेंगे। वहीं बाकी तीन दिन जांच व अन्य तरह के टेस्ट किए जाएंगे।

डॉ. विनोद कुमार, सिविल सर्जन, रांची ने कहा कि यह प्रदेश का पहला सदर अस्पताल है, जहां नियमित रूप से गैस्ट्रोलॉजी विभाग की ओपीडी संचालित की जा रही है। यह काफी महंगा इलाज है, इसलिए आयुष्मान योजना के मरीज जोड़े जा रहे हैं। आम मरीजों को भी न्यूनतम दर पर इलाज मिले, इस पर विचार चल रहा है।