Dhanbad: IIT-ISM धनबाद के असिस्टेंट प्रोफेसर की स्वीमिंग पूल में डूबने से मौत, साथियों संग गए थे नहाने


धनबाद

आईआईटी आईएसएम धनबाद में मंगलवार को स्विमिंग पूल में नहाने के दौरान एक प्रोफेसर की मौत हो गई। खनन विभाग में सहायक प्रोफेसर यशवंत गुजाला अपने साथियों के साथ स्वीमिंग पूल में नहाने गए थे. उस दौरान आईआईटी आईएसएम के स्विमिंग पूल में कुल 28 लोग थे। इसमें प्रोफेसर, छात्र शामिल हैं। एक प्रशिक्षक भी था। 

अचानक यशवंत गुजाला डेंजर जोन में चला गया। अन्य साथियों ने जब तक देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। उसके बाद प्रोफेसर गुजाला को एसएनएमएमसीएच की इमरजेंसी में लाया गया। जहां डॉक्टरों ने जांच के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया।

पोस्टमार्टम हाउस में आईआईटी आईएसएम के निदेशक प्रोफेसर राजीव शेखर सहित संस्थान के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे। आईआईटी आईएसएम में इस तरह की घटना पहली बार हुई है। बताया जा रहा है कि हावड़ा से परिजनों के आने के बाद पोस्टमार्टम किया जाएगा।

बता दें कि आज 13 जून को IIT ISM में कई कार्यक्रम आयोजित होने वाले थे. आईआईटी आईएसएम में झारखंड स्कूल इनोवेशन चैलेंज शुरू होने वाला था। इस प्रतियोगिता का उद्घाटन केंद्रीय शिक्षा राज्य मंत्री अन्नपूर्णा देवी को करना था। इसके साथ ही केंद्रीय मंत्री बहुउद्देशीय भवन का उद्घाटन भी करने वाले थे। इसके बाद वह ओवल में पौधारोपण करने वाली थीं। फिलहाल इस हादसे के बाद सभी कार्यक्रम स्थगित कर दिए गए हैं.