भोपाल
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान ने रविवार को भोपाल में ब्राह्मण महाकुंभ में भाग लिया. इस दौरान सीएम चौहान ने बड़ी घोषणा की. सीएम ने कहा कि जिन मंदिरों के पास कृषि भूमि नहीं है. वहां के पुजारियों को 5 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जाएगा। भगवान परशुराम जयंती के दिन मध्य प्रदेश में सरकारी अवकाश रहेगा.
इसके साथ ही मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि संस्कृत विद्यालय के कक्षा 1 से 5 तक के विद्यार्थियों को 8 हजार रुपये, कक्षा 6 से 12 वीं के विद्यार्थियों को 10 हजार रुपये दिए जाएंगे. कार्यक्रम में बोलते हुए उन्होंने कहा कि चाहे भाषा हो, साहित्य हो, भूगोल, विज्ञान, राजनीति, ज्योतिष, अर्थशास्त्र, गणित, ऐसा कोई शास्त्र नहीं है जो ब्राह्मणों से अछूता रहा हो।
दिशा और ज्ञान देने का काम ब्राह्मण ही करते थे
मध्य प्रदेश सरकार के प्रेस नोट के मुताबिक सीएम ने सवाल पूछा कि डंडा पाणिनि, आर्यभट्ट, वराह मिहिर, नई पीढ़ी जैसे साहित्य जगत को ज्ञान का प्रकाश किसने दिया था..? जब दुनिया ने खोज शुरू नहीं की थी। फिर ब्राह्मण ने भी जीरो दे दिया। उन्होंने कहा कि चाहे धर्म की बात हो, युद्ध विज्ञान की या हथियारों की। दिशा और ज्ञान देने का काम गुरु करते थे।
पुजारी ही मंदिर की जमीन की नीलामी करेंगे
सीएम ने कहा कि बीच में यह व्यवस्था की गई कि मंदिर की जमीन कलेक्टर द्वारा नीलाम की जाएगी. हमने यह भी तय किया है कि कलेक्टर मंदिर की किसी जमीन की नीलामी नहीं करेंगे, पुजारी ही नीलाम करेंगे।
लव चल सकता है लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा
उन्होंने कहा कि यह हमारे यहां कहा गया है कि जो इन्द्रियों को जीत लेता है और जो अपने ज्ञान से ईश्वर के सत्य को जान लेता है, वह ब्राह्मण है। ज्ञान जिसका आदर, आदर जिसका धर्म, दया जिसका ह्रदय, ज्ञान जिसका शासन वही ब्राह्मण। मध्य प्रदेश में लव चल सकता है लेकिन जिहाद किसी भी कीमत पर नहीं चलने दिया जाएगा। इस प्रकार का कार्य करने वालों का समूल नाश होगा। शिवराज चौहान ने जनता से किया यह वादा साथ ही कहा कि मध्य प्रदेश की धरती पर ऐसी चीजें नहीं होने दी जाएंगी।