Bihar: प्रेमिका की मांग को पूरा करने के लिए दो भाइयों ने शुरू किया अवैध शराब और लूट का धंधा, पुलिस ने चार को किया गिरफ्तार


पटना

पटना के कंकड़बाग थाने की पुलिस ने अपराधियों के एक ऐसे गिरोह का पर्दाफाश किया है जो अपनी गर्लफ्रेंड की डिमांड को पूरा करने के लिए अवैध शराब और लूट का धंधा करता था. भाई की प्रेमिका को खुश करने के लिए सगा भाई व दो अन्य दोस्तों ने लूटपाट की कई वारदातों को अंजाम दिया है. एएसपी सदर काम्या मिश्रा ने रविवार को पूरे मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कंकड़बाग थाने की पुलिस ने चार अपराधियों को नाइन एमएम पिस्टल व 12 जिंदा कारतूस, छह मोबाइल व एक चोरी की बाइक के साथ गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में दो सगे भाई रूपसपुर निवासी ईशु व राहुल कुमार, करबिघिया निवासी विपिन कुमार वास्के शामिल हैं. वह मूल रूप से झाझा के रहने वाले हैं। इसके अलावा कंकरबाग निवासी छोटू कुमार भी शामिल है।

डिलीवरी बॉय से लूटी बाइक 

दरअसल, 29 मई की रात कंकड़बाग थाना क्षेत्र के ओल्ड बाइपास स्थित केएफसी के पास अपराधियों ने बंदूक की नोंक पर डिलीवरी बॉय से बाइक लूट ली. मामले की जानकारी मिलते ही एएसपी ने कंकड़बाग थानाध्यक्ष रवि शंकर सिंह के नेतृत्व में एसआई सुमन कुमार, ललित विजय सहित अन्य आरक्षकों की विशेष टीम गठित कर जांच शुरू की. जांच के दौरान सीसीटीवी के आधार पर पुलिस ने शनिवार देर रात छापेमारी कर चार अपराधियों को गिरफ्तार किया.

रूपसपुर में रहते थे, रोज आते थे कंकड़बाग

जानकारी के मुताबिक ईशू और राहुल पहले कंकड़बाग में रहते थे। इसके बाद दोनों रूपसपुर में रहने लगे। लेकिन कंकड़बाग में दोस्तों की मंडली होने के कारण वह रोज कंकड़बाग आता था। वहीं कंकड़बाग में ईशु अपनी प्रेमिका से मिलने आता था और अपने भाई को भी ले आता था. ईशु 29 मई को अपनी प्रेमिका से मिलने आया था और प्रेमिका से मिलने के बाद देर से लौटने लगा तो कंकड़बाग थाना क्षेत्र में ही बाइक की चेन टूट गई.

चेन टूटने के बाद दोनों भाइयों ने कई लोगों को हाथ देकर रोकने का प्रयास किया लेकिन किसी ने नहीं रोका। इसी बीच डिलीवरी बॉय वहां से गुजर रहा था, जिसे इशू और राहुल ने रुककर पता पूछा और फिर तमंचे के बल पर उसकी बाइक लूट कर फरार हो गए. जिस बाइक की चेन टूटी थी वह भी सुल्तानगंज थाना क्षेत्र से चोरी हुई थी, जिसका पीड़ित ने सुल्तानगंज थाने में मामला दर्ज कराया था.

प्रेमिका के शौक पूरा करने और अय्याशी के लिए करते थे लूटपाट और अवैध शराब का धंधा 

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की तो पता चला कि बाइक लूटने के बाद मॉडर्न अस्पताल चांदमारी रोड, टीपीएस होते हुए खासमहल के लिए निकल गया। पुलिस ने जब तकनीकी पड़ताल शुरू की तो पता चला कि ये सभी जक्कनपुर में ठहरे हुए हैं. इसके बाद पुलिस ने छापेमारी कर उसे गिरफ्तार कर लिया. ईशू की प्रेमिका के शौक को पूरा करने और उनकी अय्याशी के लिए चारों अपराधी लूटपाट और अवैध शराब का धंधा करते हैं। सूत्रों के मुताबिक लूटपाट और अवैध शराब के धंधे में इस पूरे गैंग का सरगना कोई और है.