झारखंड
झारखंड में बीजेपी की सरकार बनी तो किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी. घरेलू काम के लिए रेत भी नि:शुल्क कराई जाएगी। सारठ विधायक रणधीर सिंह ने एक कांफ्रेंस में यह घोषणा की है। दरअसल चित्रा के सहारजोरी स्थित ऑडिटोरियम हॉल में सारठ विधानसभा स्तरीय हितग्राही सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसमें सारठ विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल हुए. कांफ्रेंस में विधायक रणधीर सिंह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के नौ साल पूरे होने पर कई कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि नौ साल में लाखों हितग्राही हैं, जिन्हें मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ मिला है.
प्रदेश सरकार पर निशाना साधा
विधायक ने कहा कि पीएम आवास योजना, उज्ज्वला योजना, आयुष्मान योजना या एक रुपये किलो चावल का लाभ मिले. हितग्राहियों को काफी फायदा हुआ है। उन्होंने कहा कि यह पीएम नरेंद्र मोदी के नौ साल के कार्यकाल की उपलब्धि है कि उन्होंने सम्मेलन में आए लोगों से जानकारी लेकर बताया कि 99 प्रतिशत लोगों को योजनाओं का लाभ मिल चुका है. वहीं विधायक ने कहा कि राज्य सरकार ने भोले-भाले लोगों को ठगने का काम किया है.
किसानों को मिलेगी मुफ्त बिजली - रणधीर सिंह
विधायक ने कहा कि लोगों को मुफ्त बिजली देने के नाम पर किसानों से जुर्माना वसूला गया. कहा कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनी तो प्रदेश के किसानों को मुफ्त बिजली मिलेगी। साथ ही घरेलू कार्यों के लिए बालू भी नि:शुल्क कराया जाएगा। बताया कि प्रधानमंत्री सम्मान निधि योजना से सभी किसानों के नाम हटा दिये गये हैं. भाजपा की सरकार बनते ही इनके नाम जोड़े जाएंगे। सम्मेलन में उपस्थित लोगों से लोकसभा व विधानसभा चुनाव में भाजपा का हाथ मजबूत करने की अपील की. जिला महामंत्री पंकज सिंह भदौरिया, विधायक प्रतिनिधि महेंद्र प्रसाद राणा, परमानंद ठाकुर, देबू पोद्दार समेत अन्य ने अपने विचार रखे. मौके पर क्षेत्र के कई पार्टी कार्यकर्ता थे.