गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के हमीदपुर गांव के युवक राजापटी बाजार के सीएसपी संचालक रामनारायण सिंह भारतीय स्टेट बैंक दिघवा दुबौली की शाखा रुपया निकालने आए थे। बैंक से चार लाख चौहत्तर हजार रुपए लेकर वे अपने सीएसपी के निकल गये थे। अशोक कुमार जो गंभारी गांव का है, उसके द्वारा मोबाइल संख्या 9354111311 से एक अपराधी अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया के मोबाइल नंबर 9155967274 जो मुजफ्फरपुर का था, को लाइनर की भूमिका निभाते हुए बताया गया कि सीएसपी संचालक रामनारायण सिंह उर्फ गलेडु सिंह बैंक से बैग में रुपया लेकर BR 28 L 6681 नम्बर की बाइक से राजापटी सीएसपी सेंटर जा रहा है।
इसी अपराधिक सूचना पर सीएसपी संचालक रामनारायण सिंह उर्फ गलेडु सिंह का अपराधी अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया एवं एक अन्य अपराधी दीपक कुमार जो मुजफ्फरपुर जिले के हैं पीछा किया और रुपए लूटने के क्रम में रामनारायण सिंह उर्फ गलेडु सिंह को गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया। लूटे गए चार लाख चौहत्तर हजार रुपए में अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया को पचास हजार रुपए हिस्सा मिला था। शेष राशि को शेष अपराधियों ने बांट लिए थे जिसमें लाइनर गंभारी गांव का अशोक कुमार भी शामिल था।
मुजफ्फरपुर जिला के साहेबगंज थाना क्षेत्र के माधोपुर हजारी गांव के अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया को जब पुलिस ने गिरफ्तार किया, तब अपनी स्वीकारोक्ति बयान में उक्त घटना को अंजाम देने की सारी कहानी बताई थी। यह पुलिस अभिलेख में अभी भी मौजूद है। इस पूरे मामले को अंजाम देने में मुकेश कुमार, दीपक कुमार, विकास कुमार ग्राम माधोपुर हजारी थाना साहेबगंज जिला मुजफ्फरपुर की भूमिका के साथ प्रभात कुमार ग्राम बंगरा, भगवान राय पकहा एवं अशोक कुमार गंभारी थाना बैकुंठपुर भी शामिल रहे।
यह तथ्य गिरफ्तार अर्जुन कुमार उर्फ बहेलिया के बयान से स्पष्ट है पर बैकुंठपुर थाना कांड संख्या 45/22 में लाइनर की भूमिका करने वाले और लूट की राशि में हिस्सा लेने वाले अशोक कुमार को गिरफतार करने में अबतक पुलिस विफल रही या विफल होने का स्वांग रच रही है, यह पुलिस की भूमिका को संदेह के कठघरे में खड़ा करता है।