गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के महम्मदपुर थाना क्षेत्र के हरपुर गांव में अश्लील गाना गाने, बजाने और डांस करने को लेकर दो पक्षों में मारपीट हुई। इस दौरान जमकर लाठी डंडे भी चलेे, जिसमें चार लोग घायल हैं। सभी घायलों का इलाज सरकारी अस्पताल में चल रहा है। इस घटना के बाद पुलिस ने इस कांड में त्वरित करवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है।
साथ ही जिस डीजे सेट पर यह अश्लील गाना बजाया जा रहा था उसको भी पुलिस में जब्त कर लिया है। इस मामले में जिन लोगों की गिरफ्तारी हुई है, उनमें विशाल पटेल, ग्राम हरपुर थाना महम्मदपुर, रामायण प्रसाद एवं राजकिशोर प्रसाद दोनो ग्राम तिरविरवा के शामिल हैं। थाना नगर की गिरफ्तारी नगर थाना अंतर्गत पोस्ट ऑफिस चौक से की गई है। पांच साउंड बॉक्स और दो स्पीकर को जब्त किया है।