गोपालगंज, बिहार
गोपालगंज जिले के ऐतिहासिक थावे दुर्गा मंदिर के वयोवृद्ध पूजारी सुरेश पांडेय की इलाज के दौरान गोरखपुर में मौत हो गई। उनकी मृत्यु के बाद पूरे क्षेत्र में शोक का माहौल हो गया है।
बता दें, थावे दुर्गा मंदिर के पचहत्तर वर्षीय पूजारी सुरेश पांडेय अरसे से थावे मंदिर में पूजा पाठ कराते थे। कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब थी तथा उन्हें इलाज के लिए गोरखपुर ले जाया गया था, जहां उनकी मौत हो गई। उनकी मौत से जिले में शोक की लहर है।