गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के बैकुंठपुर थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऑर्केस्ट्रा में बार बालाओं के सामने कट्टा में नोट लगाकर लहराने वाले युवक को गिरफ्तार किया है.
गोपालगंज सदर के एसडीपीओ प्रांजल ने पत्रकारों को बताया कि पूछताछ के दौरान युवक ने स्वीकार किया है कि वह अपनी बहन की शादी में देशी कट्टा लहरा रहा था. उसकी बहन की शादी 25 जून को थी ,जहां कट्टा लहराते समय किसी ने वीडियो बनाकर इसकी जानकारी पुलिस को दे दी. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
साथ ही बताया कि उसकी कमर से पुलिस ने देशी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद कर लिया है. गिरफ्तार आरोपी बैकुंठपुर थाना क्षेत्र का सुजीत कुमार है जो कल्याणपुर गांव के रहने वाले मोहन राय का पुत्र है. पुलिस ने इस आरोपी पर मामला दर्ज करते हुए इसे पूछताछ के बाद न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया.