भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
▪️25 महिला पुरुष को बनाया गया नामजद आरोपी, एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष को लिया हिरासत में
भागलपुर नाथनगर थाना क्षेत्र के शंकरपुर दारापुर इलाके में अंचल कर्मियों के साथ नाथनगर पुलिस व दंगा नियंत्रक पुलिस बल को जाना महंगा पड़ गया। वहां नाथनगर अंचल की अमीन रचना कुमारी और पुलिस बल पर उपद्रवियों ने अचानक पत्थरबाजी करना शुरू कर दिया, जिसे पुलिस बल को रोकने में काफी परेशानी हो गई।
घटना के बाद नाथनगर पुलिस ने वरीय अधिकारियों को सुचना देकर अतिरिक्त पुलिस बल मंगाया जिसके बाद लोगों पर पुलिस कार्रवाई करने में सक्षम हो पाई। घटना में नाथनगर थाना की सब इंस्पेक्टर दिव्या कुमारी समेत आधा दर्जन पुलिस बल के जख्मी होने की सूचना है। घटना को लेकर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए करीब एक दर्जन से अधिक महिला पुरुष को हिरासत में लिया है और थाने लाई है।
मामले पर नाथनगर थानाध्यक्ष मो.महताब खान ने बताया कि शंकरपुर दारापुर मौजा निवासी आवेदक पंकज मणि द्वारा अंचल कार्यालय नाथनगर के अपनी जमीन मापी को लेकर आवेदन दिया गया था। विधिवत तिथि निर्धारित होने के बाद अंचल अमीन व अतिरिक्त दंगा नियंत्रक पुलिस बल के साथ तीन को मापी के लिए उक्त भूखंड भेजा गया। जहां पहले से कुछ उपद्रवियों ने पुलिस पर हमला करने का प्लान बनाया हुआ था। जैसे जमीन की मापी शुरू हुई वैसे कुछ असामाजिक तत्वों ने पुलिस पर पत्थर फैंकना शुरू कर दिया। पुलिस कर्मियों ने किसी तरह भाग कर खुद के जाना माल की सुरक्षा की।
भागने के क्रम में कुछ असामाजिक लोगों में पुलिस पर लाठियों से भी हमला कर दिया। कुल आधा दर्जन महिला व पुरुष पुलिसकर्मी घटना में घायल हुए है। वहीं अतिरिक्त पुलिस बुलाकर मौके से तकरीबन एक दर्जन महिला पुरुष उपद्रवियों को हिरासत में थाना लाया गया है। घटना में सरकारी कार्य में बाधा समेत पुलिस के साथ मारपीट अभद्र व्यवहार करने के आरोप में तकरीबन 25 महिला पुरुष को घटना में नामजद आरोपी बनाया गया गया। जो लोग हिरासत में लिए गया उन्हे चिन्हित कर मंगलवार को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा जाएगा। कुल 16 महिला पुरुष को हिरासत में लिया गया है।