Gopalganj: आधी रात को विजयीपुर थाना क्षेत्र में पहुंचे एसपी स्वर्ण प्रभात, संवेदनशील इलाकों का भ्रमण कर लिए स्थिति का जायजा



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने मंगलवार की आधी रात को विजयीपुर थाना क्षेत्र का दौरा किया. इस दौरान उन्होंने बॉर्डर एरिया सहित संवेदनशील इलाकों का परिभ्रमण कर वहां की स्थिति का जायजा लिया. इलाके में गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारियों से मुलाकात की और आवश्यक दिशा निर्देश भी दिया.
 
इसके साथ ही एसपी स्वर्ण प्रभात ने थाने में भी पहुंचकर गंभीर मामलो में पुलिस की कार्रवाई पर विचार विमर्श किया और आवश्यक दिशा निर्देश भी निर्देश दिया। विदित हो कि दो दिन पहले इसी थाना क्षेत्र में भूमि विवाद को लेकर घनश्याम मिश्र नामक व्यक्ति की हत्या हो गई है, जिसकी वजह से अभी भी क्षेत्र के लोगों में आक्रोश व्याप्त है. बीते मंगलवार को गोपालगंज तथा सिवान के दर्जनों प्रभावशाली नेता और सामाजिक कार्यकर्ता टुन्ना जी पांडेय के साथ पीड़ित परिवार से मिलने गए थे और थाने में भी पहुंचकर पुलिस को जल्द से जल्द अपराधियों की धर पकड़ और कार्रवाई की मांग रखी थी.
 
इस कांड के लगभग आधा दर्जन आरोपी अभी भी फरार हैं, जिसको पकड़ने के लिए पुलिस अभियान चला रही है .इन सब मुद्दों पर भी पुलिस अधीक्षक ने वहां विचार विमर्श किया है. अपराधियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का भी निर्देश दिया है.