गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले में 'स्वच्छ- गांव सुन्दर- गांव सम्पन्न - गांव' के लक्ष्य की प्राप्ति के लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे अभियान “लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान “ ”स्वच्छ भारत ग्रामीण मिशन” ग्रामीण विकास विभाग, बिहार के पंचायतों में संपूर्ण स्वच्छता हेतु प्रयास आदि की सफलता का जीता जागता उदाहरण है।
गोपालगंज जिले के सदर प्रखंड के ग्राम पंचायत तिरबिरवॉं की मुखिया रीता कुमारी शर्मा की दृढ़ इच्छा शक्ति, अथक प्रयास और जिला प्रशासन के सहयोग से इस पंचायत में हर घर शौचालय की व्यवस्था है और सभी लोग शौचालय का ही उपयोग करते हैं। इस संबंध में ग्राम पंचायत तिरबिरवॉं की मुखिया रीता कुमारी शर्मा द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पंचायत में हर घर में शौचालय का निर्माण प्रशासन के सहयोग से कराया गया और सभी लोग शौचालय का ही प्रयोग करें, इसे सुनिश्चित करने के लिए उनके द्वारा जन संम्पर्क कर सभी ग्रामवासियों को इसके फायदे और नुकसान की विस्तृत जानकारी दी गई है। साथ ही उन्हें शौचालय प्रयोग करने हेतु जागरूक भी किया गया है।
द्वितीय चरण के अंतर्गत उनके द्वारा ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के तहत कुल 15 वार्ड के सभी घरों से ठोस कचरा का उठाव प्रतिदिन सफाई कर्मी द्वारा नियमित नियत समय पर किया जाने लगा। जिसका प्रबंधन पंचायत अंतर्गत डब्ल्यूपीयू के माध्यम से किया जाता है। इसके लिए निर्धारित शुल्क भी ग्रामवासियों द्वारा सहर्ष दिया जाता है। साथ ही घर से निकलने वाले पानी का निष्पादन सोख्ता गड्ढा एवं नाली के माध्यम से किया जाता है।
उनके द्वारा बताया गया कि पंचायत तिरविरवॉं स्वच्छता के दृष्टिकोण से स्वस्थ पंचायत —सुंदर पंचायत —समृद्ध पंचायत -की ओर चल पड़ी है। इसके लिए पंचायत के सम्मानित जनता को उनके द्वारा कोटि कोटि बधाई और शुभकामनाएं भी दी गई। मुखिया रीता कुमारी शर्मा द्वारा यह भी बताया गया कि शुरू से ही स्वच्छता को लेकर उनके मन में दृढ़ इच्छा शक्ति प्रबल थी। जिसके लिए उनके द्वारा अथक प्रयास किया गया और आज वह अपने पंचायत में शत प्रतिशत स्वच्छता की उपलब्धि प्राप्त कर चुकी हैं।
साथ ही कही कि इसमें सरकार की महत्वाकॉंक्षी योजनाएं और जिला प्रशासन का भरपूर सहयोग शामिल है। उन्होंने जिला प्रशासन के सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि जिले के कृत संकल्पित जिला पदाधिकारी डॉ० नवल किशोर चौधरी विशेष रूप से स्वच्छता और स्वास्थ्य को लेकर प्रारंम्भ से ही बेहद संवेदनशील रहे हैं। यह इनकी कार्यशैली भी रही है और इनका भरपूर सहयोग जिला वासियों को सदैव मिलता रहा है। इस उपलब्धि में इनकी महत्वपूर्ण भूमिका है।
साथ ही उनके द्वारा उप विकास आयुक्त अभिषेक रंजन सहित सभी सहयोग करने वाले पदाधिकारियों के प्रति इस उपलब्धि के लिए आभार जताया, जिनके सहयोग के बिना यह संम्भव नहीं था। ज्ञात हो कि इस पंचायत के कचरा प्रबंधन की व्यवस्था और स्वच्छता देखकर बिहार सरकार के माननीय मंत्री ग्रामीण विकास विभाग श्रवण कुमार काफी प्रभावित हुए थे। उनके द्वारा पंचायत वासियों को संबोधित करते हुए बताया गया था कि उनके अब तक के निरीक्षण क्रम मे यहॉं की व्यवस्था सबसे बेहतर और उत्कृष्ट है।