Gopalganj: उचकागांव थाना पुलिस ने अवैध हथियार के साथ दो अपराधियों को किया गिरफतार


गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश 

गोपालगंज जिले की उचकागांव थाना क्षेत्र की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के उजड़ा नारायणपुर गांव के पास छापेमारी कर दो युवकों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवकों के पास से पुलिस ने दो लोडेड पिस्टल और तीन जीवित कारतूस बरामद किया है. 

हथुआ के एसडीपीओ अनुराग कुमार ने बताया कि दोनो युवक अपराध की योजना बनाने के लिए एकत्रित हुए थे तभी पुलिस को गुप्त सूचना मिली. पुलिस ने उजड़ा नारायणपुर के रेलवे अंडर पास के नजदीक छापेमारी की और इन दोनों को लोडेड पिस्तौल के साथ गिरफ्तार कर लिया.

पुलिस ने पूछताछ करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है, तथा इनके अपराधिक इतिहास को पुलिस खंगाल रही है। 
गिरफ्तार युवक अक्षय यादव इसी गांव का निवासी है तथा दूसरा मनोज कुमार सिंह बाला हता का निवासी है।