Gopalganj: पुलिस ने किया दो फरार अभियुक्तों के घर कुर्की, जल्द सरेंडर करने का दिया निर्देश



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के नगर थाना क्षेत्र के काकड़ कुंड गांव में एक आपराधिक कांड अर्से से फरार दो अभियुक्तों के घरों की पुलिस ने कुर्की किया है. मिली जानकारी के अनुसार एक आपराधिक मामले के संगीन धाराओं में फरार चल रहे प्राथमिकी के नामजद अभियुक्त मुकेश कुमार सिंह एवं जितेन्द कुमार सिंह दोनों पिता सुरेन्द्र सिंह साकिन कांकड़ कुंड के घर की कुर्की की गई है.
 
अर्से से दोनों सगे भाई फरार चल रहे थे. पुलिस द्वारा उन्हें हाजिर कराने के लिए लगातार दबिश दी जाती रही वावजूद ये फरार हैं. कुर्की की कार्रवाई के बाद भी पुलिस ने अभियुक्तों को जल्द से जल्द सरेंडर करने का निर्देश दिया है. अन्यथा पुलिस और भी सख्त कदम उठाते हुए संपत्ति को भी नीलाम करने की प्रक्रिया कर सकती है।