Gopalganj: सिधवलिया पुलिस ने चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो चोर को किया गिरफ्तार, भेजा जेल



गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश

गोपालगंज जिले के सिधवलिया थाना क्षेत्र की पुलिस ने बरहिमा मठिया के पास एनएच 27 पर वाहन जांच करने के दौरान एक चोरी की बुलेट मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार दोनों युवक गोरेयाकोठी के रहने वाले हैं. गिरफ्तार दोनों युवक बिना नंबर प्लेट की चोरी की हुई बुलेट मोटरसाइकिल से जा रहे थे, तभी पुलिस ने इन्हें गिरफ्तार कर लिया . 

गिरफ्तार दोनों युवकों की पहचान मुन्ना दुबे तथा धर्मेंद्र चौरसिया गोरिया कोठी के निवासी के रूप में हुई है. पुछताछ में इन लोगों ने मढ़ौरा के मिर्जापुर से बुलेट मोटरसाइकिल चोरी करने की बात स्वीकार किया है. इसकी पुष्टि मढ़ौरा थाना की पुलिस ने भी कर दी है क्योंकि इस बुलेट मोटरसाइकिल के चोरी का मामला वहां के थाने में लगभग एक महीना पहले दर्ज कराया गया था.
 
पुलिस के अनुसंधान में यह बात सामने आई है कि गिरफ्तार मुन्ना दुबे के ऊपर पहले से भी कई मामले अलग-अलग थानों में दर्ज हैं. पुलिस ने इन दोनों आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद जेल भेज दिया.