Giridih: प्रतिनिधि मंडल ने सदर अस्पताल में थेलिसिमिया डे केयर की मांग को लेकर उपायुक्त से किया मुलाकात


 
गिरिडीह

माले के विधानसभा प्रभारी राजेश सिन्हा व श्रेय क्लब के सचिव रमेश यादव सहित प्रतिनिधि मंडल ने गुरुवार को उपायुक्त से मुलाकात की और सदर अस्पताल में थेलिसिमिया ग्रसित मरीजों के लिए थेलिसिमिया डे केयर बनाने की मांग की। इस दौरान प्रतिनिधि मंडल ने जिले में थेलिसिमिया के बढ़ते मरीजों की संख्या से अवगत कराया। 

मौके पर उपायुक्त ने तत्काल इस सामाजिक कार्य पर रिपोर्ट बना कर कार्य की पहल करने का आश्वासन दिया। साथ ही त्वरित कार्यवाई करते हुए थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए गिरिडीह सदर अस्पताल में थैलेसीमिया डे केयर की स्वीकृति दी गई। इधर माले नेता राजेश सिन्हा ने कहा कि प्रशासन के साथ साथ आम लोगों में रक्तदान को लेकर लगातार जागरूकता फैलाने की जरूरत है। जिससे रक्तदान को खुद से समाज बढ़ावा देना शुरू करें।

वहीं श्रेय क्लब के थैलीसीमिया के लगभग 150 मरीज जिले में है, जिन्हें पंद्रह दिन और एक महीने में रक्त की जरूरत होती है। इसके लिए आम लोगो को ओर जागरूक करने की आवश्यकता है। कहा कि में थैलेसीमिया ग्रसित बच्चों के लिए सदर अस्पताल में किसी भी प्रकार की कोई सरकारी व्यवस्था नहीं है इसीलिए श्रेय क्लब निरंतर प्रयासरत है कि इन बच्चों को जरुरी दवाईयाँ, जाँच की सुविधा एवं उचित सलाह गिरिडीह में मिलती रहे।