Giridih: इंटक के सदस्यों ने किया जीएम से मुलाकात, सीसीएल इलाके में पानी की परेशानियों से कराया अवगत


 
गिरिडीह

गिरिडीह सीसीएल इलाके में मौजूद जनसमस्याओं को लेकर गुरुवार को इंटक के सलाहकार समिति के सदस्य ऋषिकेश मिश्रा जीएम से मुलाकात किया। और कई समस्याओं से अवगत कराया। इस दौरान इंटक के अन्य सदस्यों में सरफराज अंसारी समेत कई मौजूद थे। 

मुलाकात के क्रम में सदस्यों ने जानकारी दिया कि कबरीबाद खदान समेत ओपन कॉस्ट, सीपी सांईडिंग से हर रोज हजारों टन कोयले की चोरी लगातार जारी है। जबकि पूरे सीसीएल इलाके में पेयजल की समस्या विकराल रुप लेता जा रहा है। 

लेकिन सीसीएल प्रबंधन का गंभीर परेशानी के प्रति कोई ध्यान नहीं है। मुलाकात के क्रम में इंटक के सदस्यों ने कहा कि कई कर्मियों को अब तक कोई र्क्वाटर उपलब्ध नहीं हो पाया है। इस और भी खास ध्यान देने की जरुरत है।