Giridih: पूर्व विधायक ने कांग्रेस के टिकट से जमुआ विधानसभा सीट जितने का किया दावा


 
गिरिडीह

कांग्रेस ही एक ऐसी पार्टी है जो देश का संपूर्ण विकास कर सकती है। उक्त बातें उन्होंने गुरुवार को नया परिसदन भवन में पत्रकारों के साथ वार्ता करते हुए कही। पूर्व विधायक श्री महथा कहा कि वह अभी किसी दल में नहीं है वह कांग्रेस की सदस्यता लेकर पार्टी की सेवा करना चाहते हैं। 

कहा कि अगर कॉग्रेस उन्हें जमुआ से विधानसभा चुनाव लड़वाती है तो निश्चित रूप से यह सीट कांग्रेस के खाते में देने का काम किया जाएगा। कहा कि वे जमुआ से विधायक बनकर क्षेत्र की जनता का सेवा कर चुके हैं बौर विधानसभा क्षेत्र की जो समस्याएं है उसे वे भली-भांति जानते हैं। कहा कि जमुआ की जनता वर्तमान विधायक से काफी तरस है और बदलाव के मूड में है।