गिरिडीह
झारखंड सरकार के श्रम नियोजन, प्रशिक्षण एवं कौशल विकास विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत गुरुवार को नगर भवन में जिलास्तरीय रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
रोजगार मेला का उद्घाटन उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा, निदेशक डीआरडीए, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रश्मि सिन्हा, जिला कौशल विकास पदाधिकारी प्रत्युश शेखर, जिला नियोजन पदाधिकारी सहित अन्य पदाधिकारियों ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। रोजगार मेला में शामिल जिले के कुल 110 युवाओं के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया। साथ ही 10 युवाओं को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र दिया गया। इसके अलावा 978 अभ्यर्थियों का पंजीकरण किया गया। इस दौरान रोजगार मेला में अलग-अलग सेक्टर की 17 बड़ी कंपनियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उप विकास आयुक्त शशि भूषण मेहरा सहित अन्य पदाधिकारियों ने कहा कि गिरिडीह जिले के युवाओं को उनके योग्यता के अनुसार रोजगार मुहैया कराने के उद्देश्य से जिला प्रशासन के द्वारा मुख्यमंत्री सारथी योजना के अंतर्गत रोजगार मेला का आयोजन किया गया।
कहा कि रोजगार मेला के माध्यम से जिले के कई युवाओं को रोजगार मुहैया कराया गया। ताकि वे रोजगार प्राप्त कर अपनी जीविका का निर्वहन कर सकें। कहा कि जिला प्रशासन द्वारा रोजगार मेला से संबंधित कार्यक्रम का आयोजन समय-समय पर किया जाता है ताकि जिले के हुनरमंद युवाओं को रोजगार के अवसर प्रदान किया जा सके।