गिरिडीह
गिरिडीह के बक्सीडीह रोड में चल रहे पांच दिवसीय नवनिर्मित हनुमंत मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के चाौथे दिन रविवार की शाम शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाला गया। शोभा यात्रा में ही काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ शामिल हुई। शोभा यात्रा में काफी संख्या में महिलाएं और युवतियां भी शामिल हुई।
बक्सीडीह स्थित नवनिर्मित हनुमंत मंदिर के प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर गाजे-बाजे के साथ निकले शोभा यात्रा में इस दौरान भक्तों की भीड़ संकट मोचन के जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। मौके पर संकट मोचन की पालकी लिए युवा श्रद्धालु की पालकी लिए चल रहे थे। शहर भ्रमण के बाद शोभा यात्रा वापस नवनिर्मित मंदिर पहुंच कर समाप्त हुआ।