Giridih: यूपीएससी की सफल अभ्यर्थी श्रुति पहुंची गिरिडीह, किया गया भव्य स्वागत



गिरिडीह

यूपीएससी परीक्षा में सफल श्रुति कुमारी का शनिवार को गिरिडीह पहुंचने पर भव्य स्वागत किया गया. गौरतलब है कि श्रुति मूल रूप से गिरिडीह के शास्त्रीनगर मुहल्ले की रहने वाली हैं, वहीं श्रुति के माता-पिता फिलहाल बोकारो में रहते हैं. यूपीएससी परीक्षा में सफलता के बाद श्रुति पहली बार गिरिडीह लौटी हैं। गिरिडीह पहुंचते ही स्वर्ण चित्र मंदिर के पास शास्त्री नगर मोहल्ला के निवासियों ने श्रुति और उनके परिवार का गाजे बाजे के साथ स्वागत किया.

श्रुति एवं उनके परिजन को प्रमांशु अग्रवाल, संगीता अग्रवाल, महेश्वर मोदी, पप्पू मोदी, अंजू मोदी, प्रेरणा अग्रवाल और स्पर्श अग्रवाल को शास्त्री नगर की अर्चना गुप्ता, रीता भारती, अनुप्रभा कुमारी, नमिता कुमारी, प्रमिला वर्मा, मोनी कुमारी, गीता देवी, ललिता देवी, रश्मि कुमारी, रंजीता बरनवाल, ममता चतुर्वेदी अर्चना सहाय, सुमन केडिया, ईशा, चंद्रलेखा सराक एवं अन्य महिलाओं ने बुके देकर एवं फूल माला पहनाकर अभिनंदन किया। 

इसके बाद स्वर्ण चित्र मंदिर मोड़ से ढोल-नगाड़ों के साथ सभी उनके आवास पहुंचे। रास्ते में श्रुति ने शास्त्री नगर दुर्गा मंडप, हनुमान मंदिर व शिव मंदिर में पूजा-अर्चना कर आशीर्वाद लिया। इस दौरान ऐसा प्रतीत हुआ कि अपने मोहल्ले की बिटिया के स्वागत में पूरा शास्त्री नगर हर्षोल्लास से भर गया हो। मुहल्ले की महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों सभी ने मिलकर श्रुति के अभिनंदन को यादगार बना दिया.

इस मौके पर पप्पू मोदी, सुनील भूषण, दीपक अग्रवाल, सुरेश साव, अमर सिन्हा, कमलनयन सिंह, ओम प्रकाश मंडल, मिथिलेश कुमार, शंकर पांडेय, विश्वनाथ मंडल, शिशिर, रंजय बरदियार, प्रवीण सिन्हा, अरुण कुमार, पपिन्द्र कुमार, जितेंद्र गुप्ता, सुजय गुप्ता, मुकेश यादव, राजकमल, राजेश सिन्हा, मृणाल कुमार, दीपक रजक, दीपक बरनवाल, मनीष मंडल, रितेश सराक, सुशील मंडल, राजेश मंडल, संदीप यादव, प्रवीण मिश्रा, राजीव कुमार, रामजी पांडेय, पाले खान, सूरज यादव एवं अन्य मोहल्ला वासी शामिल थे.