गावां, गिरिडीह
गावां बाजार में बुधवार की दोपहर ठेस लगने से एक वृद्ध व्यक्ति की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद शव को परिजन अंतिम संस्कार के लिए घर ले गए।
बताया जाता है कि तिसरी थाना क्षेत्र के पनियाय निवासी भोजे सोरेन उम्र 70 वर्ष बुधवार को गावां हाट बाजार से कुछ सामान खरीदकर पैदल घर जाने के लिए वाहन पकड़ने जा रहा था। इसी बीच गावां सरकारी कुएं के पास ठेस लगने से वह सड़क पर गिर गया।
गिरने से उसके मुंह से काफी रक्तस्राव हुआ और उसकी मौत हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो उसे कोई गंभीर बीमारी था। इधर घटना की सूचना पर जिप सदस्य पवन चौधरी भी पहुंचे और परिजनों से घटना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली।