Bihar: पति ही करवाना चाहता है अपनी पत्नी से देह व्यापार का धंधा, किसी तरह महिला अयोध्या से बचकर पहुंची अपने घर चांदपुर



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के जगदीशपुर चांदपुर से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है, जहां एक पति अपनी पत्नी से ही देह व्यापार का धंधा कराना चाह रहा था। विरोध करने पर पत्नी के साथ पति आए दिन मारपीट किया करता था और जान से मारने की भी धमकी देता था। 

जगदीशपुर चांदपुर के रहने वाले रंजीत राय की बेटी रेशम कुमारी ने बताया कि मैं एक गरीब परिवार से हूं। मेरे पिता के मृत्यु के बाद मेरा विवाह उत्तर प्रदेश अयोध्या के रहने वाले आशीष कुमार से हो गई। जब मैं अयोध्या गई तो आशीष कुमार वहां जबरदस्ती मेरे से देह व्यापार करवाना चाहता था। मैं किसी तरह अयोध्या से भागकर अपनी मां के पास चांदपुर आई और जगदीशपुर थाने में आशीष के खिलाफ केस दर्ज कराने गई तो वहां मेरा केस नहीं लिया गया। फिर मैंने सीजेएम कोर्ट में केस दर्ज कराया। 

मेरे पति आशीष कुमार उत्तर प्रदेश अयोध्या से जगदीशपुर भागलपुर पहुंचकर कुछ गुंडों के साथ जबरदस्ती यहां भी देह व्यापार करने को कह रहे हैं। साथ ही विरोध करने पर जान से मारने की धमकी भी दे रहे हैं। मैं अपनी जान माल की गुहार लगाने आज भागलपुर एसपी कार्यालय पहुंची हूं। मुझे डर है कि कहीं गुंडों से मिलकर मेरे पति आशीष कुमार मुझे और मेरे बच्चे को जान से ना मार दे। 

साथ ही उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश अयोध्या का रहने वाला आशीष कुमार अपने आप को कथावाचक भी कहता है लेकिन अंदर से वह काफी घिनौनी हरकत करता है। वह जबरन मुझे शराब पिलाने की भी कोशिश किया है और मेरे साथ काफी मारपीट की है, लेकिन समाज में वह जब घर से निकलता है तो वह अपने आप को काफी साफ सुथरा प्रदर्शित करता है।