गावां, गिरिडीह
यात्री बस खुलने के समय को ले गुरुवार को दो वाहन कर्मियों के साथ जम कर मारपिट हो गई। गंगा डिलक्स गुमगी से माल्डा पिहरा होते हुए तिलैया तक जाती है, जबकि यादव डिलक्स गावां से माल्डा पिहरा होते हुए तिलैया तक जाती है। दोनों वहन मालिकों का कहना है कि दोनों बसों को तिलैया तक जाने के लिए परमिट दिया गया है।
दोनों बसों के खुलने के समय में पांच मिनट का अंतर है। गुरुवार को बस खुलने के समय को ले माल्डा पिहरा मुख्य पथ पर घाघरा नदी पुल के पास दोनों बस कर्मियों के बीच तू तू मैं मैं हो गई व बाद में दोनों तरफ से मारपिट हो गई। घटना की सूचना पर गावां थाना पुलिस ने घटना स्थल पर जाकर दोनों बसों को अपने कब्जे में ले लिया। मामले में दोनों पक्षों द्वारा गावां थाना में अलग अलग आवेदन दिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।