Gawan: ट्रेन एक्सीडेंट में घायल युवक से मिले पूर्व विधायक, दिया हर संभव मदद का आश्वासन



गावां, गिरिडीह

बारासोर ट्रेन दुर्घटना में घायल युवक गावां थाना क्षेत्र के पथलडीहा के पवन भुंइया से मिलकर पूर्व विधायक राजकुमार यादव ने दुख जताया है। इसके साथ ही पूर्व विधायक ने इलाज हेतु आर्थिक सहयोग देते हुए पीड़ित युवक को हर संभव सहयोग का आश्वासन भी दिए हैं। इसके अलावा उन्होंने प्रखंड आपूर्ती पदाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार के लिए राशन उपलब्ध करवाने की बात भी कही है। 

इसके अलावा उन्होंने प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी से बात कर के युवक के बेहतर इलाज के लिए रिम्स भेजने की व्यवस्था करने का निर्देश भी दिया है। उन्होंने कहा कि घटना अत्यंत दुखद है। रेल मंत्री को इस घटना के बाद अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए। इस घटना में जिसकी भी मृत्यु हुई है। उन्हें 50 लाख रुपये व एक नोकरी व घायलों को भी पर्याप्त मुआवजा व समुचित इलाज की व्यवस्था करनी चाहिए। इस प्रकार की घटना यह साबित होता है कि केंद्र सरकार का सिस्टम पूरी तरह फैल हो चुका है। मौके पर गांधी यादव, लालो भुइँया, रंजीत यादव समेत कई लोग उपस्थित थे।

ब्रांच कमिटी गठन को ले भाकपा माले की बैठक का हुआ आयोजन

वहीं दूसरी ओर गावां प्रखंड स्थित गदर पंचायत के पथलडीहा में भाकपा माले की एक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में मुख्यरूप से पूर्व विधायक राजकुमार यादव उपस्थित थे। बैठक में स्थानीय ब्रांच कमिटी के गठन किया गया। ब्रांच कमिटी में लालो भुंइया को सचिव बनाया गया। ब्रांच कमिटी में 11 सदस्यों का भी गठन किया गया है। मौके पर सन्नी रविदास, इंद्रदेव चौधरी, बीरू मिस्त्री, सुमन शर्मा, उमेश कुमार, गांधी यादव, मनोज चौधरी, गंगा भुइँया समेत कई लोग उपस्थित थे।