Gawan: प्रखंड सभागार में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक आयोजित



गावां, गिरिडीह

गावां प्रखंड सभागार में मंगलवार को प्रमुख ललिता देवी की अध्यक्षता में पंचायत समिति सदस्यों की बैठक हुई. बीडीओ महेंद्र रविदास की उपस्थिति में आयोजित इस बैठक में कई बिंदुओं पर चर्चा की गयी. पसनोर पंचायत समिति सदस्य उमेश साव के द्वारा शिक्षक समय पर विद्यालय नही पहुँचने व प्रतिदिन बच्चों को एमडीएम नही मिलने समेत जल समस्या को लेकर बैठक में मामला उठाया। 

बैठक में प्रखंड में दर्जनों चापाकल व जल मीनार खराब होने का भी मामला उठाया गया। इस पर पीएचईडी के जेई जहेंद्र भगत ने रिपेयरिंग का आश्वासन दिया. सभी विभाग के कर्मियों के साथ एक एक कर बैठक में समीक्षा किया गया। पंसस के बैठक में कई आंगनबाड़ी प्रतिदिन नही खुलने का भी शिकायत बीडीओ से किया। 

प्रखंड प्रमुख ललिता देवी ने कहा कि जनकल्याणकारी योजना का लाभ सभी गरीबो को मिले। बरसात के दिनों में कई मिट्टी घर बरसात में गिर जाता है उसे अम्बेडकर आवास व पीएम आवास दिया जाए। 

मौके पर उपप्रमुख नेहा कुमारी, सांसद प्रतिनिधि श्रीराम यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, अखलेश यादव, बेबी देवी, आशा देवी, दिनेश्वर राजवंशी, अजित तिवारी, बिनोद राय, सुखदेव वर्मा, अभिमन्नु यादव, अशोक यादव, प्रदीप चौधरी, रजिया खातून समेत कई लोग उपस्थित थे।