गावां, गिरिडीह
गावां थाना क्षेत्र के पिहरा घाघरा पुल के पास बीते दिन बस संचालन के समय विवाद को लेकर हुए मारपीट के मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। मामले में प्रथम पक्ष के दिलीप यादव ने गावां थाना में आवेदन देकर नरेश यादव, विजय यादव, दिलीप यादव व कारू यादव पर बायजबरन रंगदारी के साथ गाड़ी रोकने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज करवाया है।
वहीं दूसरे पक्ष के राम प्रसाद यादव ने स्थानीय कुछ युवक के सहयोग से नरेश यादव, सोनू यादव, दिनेश यादव एवं ऋषि यादव सहित अन्य लोगों पर उसके परमिट पर बस चलाने और अपशब्द भाषा का प्रयोग करते हुए मारपीट करने के आरोप में केस दर्ज कराया है।
मामले में सदर डीएसपी संजय राणा ने कहा कि दोनों बस मालिक के आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर अग्रेत्तर कार्रवाई की जा रही है। साथ ही दोनों बसों को जब्त कर पिहरा पुलिस पिकेट में रखा गया है।