गावां, गिरिडीह
अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर बुधवार को प्लस टू उच्च विद्यालय गावां, काली मंडा प्रांगण, सरस्वती शिशु विद्या मंदिर पिहरा, उत्क्रमित उच्च विद्यालय सेरुआ समेत कई जगहों पर योग शिविर का आयोजन किया गया।
मौके पर उपस्थित बीडीओ महेंद्र रविदास ने कहा कि स्वास्थ्य जीवन के लिए आयुर्वेदिक दवा और योग को नियमित करने से अच्छा लाभ मिलता है। स्वस्थ जीवन के लिए योग का विशेष महत्व है। उन्होंने बताया कि सुबह की विशुध्द हवा शरीर के लिए स्वास्थ्य दायक है। इसी वजह से नियमित योग करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि लोगों को जल्दी उठ कर योग अपनाने से निरोग काया का जल्द ही लाभ मिलने लगता है।
शिविर में योग शिक्षा दे रहे श्यामदेव राय ने योग की चर्चा करते हुए बताया कि योग विश्व को भारतीय सभ्यता की देन है। यूज धातु सेवने योग शब्द का अर्थ है जोड़ना तथा समाधि। महर्षि पतंजलि के अनुसार योग शरीर, मन, बुद्धि और आत्मा को जोड़ने की समग्र पद्धति है। योग करने से स्वास्थ्य, समृद्ध भारत का निर्माण किया जा सकता है।
मौके पर बीस सूत्री अध्यक्ष अजय कुमार सिंह, भाकपा माले प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीपीओ गंगाधर पांडेय, भिखदेव पासवान, अरविंद सिंह, मुकेश कुमार, रविन्द्र बरनवाल, भीम कुमार, दीपक यादव, राजीव रंजन समेत कई लोग उपस्थित थे।