गावां, गिरिडीह
गावां प्रखंड मुख्यालय सभागार में स्कूल रूआर 2023 कार्यक्रम को लेकर बीडीओ, जनप्रतिनिधियों एवं शिक्षा विभाग के बीच बुधवार को बैठक संपन्न हुआ। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी महेंद्र रविदास ने की।
बताया गया कि बैठक का मुख्य उद्देश्य वैसे बच्चों को चिन्हित कर वापस शिक्षा से जोड़ना है जो बच्चे किसी कारणवश पढ़ाई को अधूरी में छोड़ चुके हैं। इन बच्चों का विद्यालय में पुराने नामांकन के अनुसार खोज कर वापस उनका नामांकन कराना है। इसके लिए बैठक में रणनीति तय की गई। साथ ही निर्देश दिया गया ऐसे बच्चों का जल्द से जल्द चयन कर वापस शिक्षा से जोड़ा जाए। इसके लिए कल से नामांकन प्रारंभ किया जा रहा है। साथ ही बताया कि इन बच्चों को भी वह सभी सुविधा मुहैया कराई जाएंगी जो अन्य बच्चों को दी जाती हैं।
मौके पर बीस सूत्री सह झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अजय सिंह, बीइईओ तीतू लाल मंडल, विधायक प्रतिनिधि मुन्ना सिंह, बीपीओ गंगाधर पांडेय, गावां मुखिया कन्हाई राम, पिहरा पूर्वी मुखिया मो सबदर अली, पिहरा पश्चिमी मुखिया अमित कुमार, अनिल यादव, राजू पांडेय समेत कई उपस्थित थे।