गावां, गिरिडीह
गांवा पंचायत सचिवालय में भाकपा माले गांवा-तिसरी दोनों प्रखंड कमिटी सदस्यों की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बगोदर विधायक विनोद सिंह उपस्थित हुए। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड सचिव नागेश्वर यादव व संचालन मुन्ना राणा ने किया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए बगोदर विधायक विनोद सिंह ने कहा कि देश की राजनीतिक परिस्थिति को देखते हुए कार्यकर्त्ता ब्रांच कमिटी गठन कर लोकल सम्मेलन कर जनसंगठन को मजबूत करें। उन्होंने कहा कि आगामी 11 जून को मिर्ज़ागंज में भाकपा माले का जिला स्तरीय प्रखंड कमिटी एवं जिले के सभी ब्रांच सचिवों की कन्वेंशन रखी गई है। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से पार्टी के महासचिव दीपांकर भट्टाचार्य होंगे। इस कार्यक्रम में हजारों कार्यकर्ता शामिल होंगे।
मौक़े पर इनौस जिला सचिव अशोक मिस्त्री, जिला परिषद सदस्य पवन चौधरी, गावां मुखिया कन्हैया राम, बिरने मुखिया चंदन यादव, पंसस अकलेश यादव, गदर अभिमन्यु यादव, प्रदीप कुमार, पप्पू यादव, सुरेश रविदास, केशो महतो, रंजीत राम,संजय रविदास, मनीष कुमार, अभिमन्यु यादव, लालू राय, अमित कुमार, टिंकू सिंह, कमलेश यादव समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे।