बिरनी, गिरिडीह
गुरुवार को ग्राम सिरमाटांड़ हरिजन टोला में संपूर्ण स्वच्छता अभियान फेज टू के तहत शौचालय निर्माण एवं शत-प्रतिशत शौचालय का उपयोग को लेकर ग्राम सभा का आयोजन किया गया। इस अवसर पर अरारी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि सुनील कुमार वर्मा ने उपस्थित ग्रामीणों को बताया कि जिन जिन परिवार में शौचालय नहीं बना है, वह ऑनलाइन आवेदन करे। वहीं, जिन परिवारों के शौचालय बना है, वह शत-प्रतिशत शौचालय का ही उपयोग करें।
साथ ही कहा कि हम सबको बीमारी से बचने के लिए बाहर शौच के लिए नहीं जाना चाहिए। शौचालय का ही प्रयोग करना चाहिए। अभी सरकार द्वारा जिन जिन परिवारों में शौचालय नहीं बना है, उस परिवारों को शौचालय बनाने के लिए सहयोग राशि उपलब्ध करा रही है। अब जो राशि मिलना है, वह सीधा लाभुक के खाते में जाएगा।
इस अवसर पर जल सहिया पिंकी देवी, वार्ड सदस्य बसंती देवी, मीना देवी, हरिहर दास, रंजीत दास, रामचंद्र दास, बालेश्वर दास, भीखन दास, अजय दास, नकुल वर्मा, मनोज वर्मा, समेत सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।