Dumri: क्षेत्र में पेयजल समस्या एवं हर घर नल जल योजना में की जा रही मनमानी के विरोध में सड़क पर डेगची, बर्तन लेकर उतरे लोग, किया गया धरना प्रदर्शन



डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक बरनवाल 

प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में व्याप्त पेयजल समस्या एवं हर घर नल जल योजना में की जा रही मनमानी के विरोध में पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत युवा कांग्रेस की विधानसभा कमिटी द्वारा शुक्रवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में सांकेतिक धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही धरना प्रदर्शन के बाद डीसी के नाम डुमरी एसडीएम कार्यालय कर्मी को मांगों से संबंधित ज्ञापन भी सौंपा गया।

दिए ज्ञापन में लक्ष्मणटुंडा में हर घर जल नल योजना के तहत क्रियान्वित टंकी से सुचारू रूप से पानी देने व पेयजल कनेक्शन से वंचित घरों में कनेक्शन करने, चपरखो गांव के कोदोटांड़ एवं बीच टोला में जल नल योजना के तहत एक साल से निर्माणाधीन जलमीनार का कार्य को अविलंब पूरा करने एवं प्रखंड के विभिन्न पंचायतों में जल नल योजना में की जा रही मनमानी व लापरवाही पर अंकुश लगाने की मांग शामिल हैं। वहीं इसके पूर्व युवा कांग्रेस से जुड़े दर्जनों कार्यकर्ताओं एवं समर्थकों ने झंडा बैनर लिये तथा महिलाएं डेगची लिये पेयजल समस्या से संबंधित नारेबाजी करते हुए जुलूस के शक्ल में डुमरी अनुमंडल कार्यालय परिसर पहुंचे।

जुलूस का नेतृत्व युवा कांग्रेस के विधानसभा अध्यक्ष गंगाधर महतो ने किया। वहीं अपने सम्बोधन श्री महतो ने कहा कि पूरे प्रखंड में जल नल योजना विफल रही है और जहां भी हुआ है वहां पर लीपापोती की जा रही है। कार्यक्रम को कैलाश गिरि, रोहित कुमार, घनश्याम सिंह, हरलाल सिंह आदि ने भी सम्बोधित करते हुए कहा कि पेयजल की समस्या पूरे प्रखंड में विकराल हो गया है, लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी मौन है। कहा कि नल जल योजना में संवेदक मनमानी तरीके से काम कर लीपापोती व बंदरबांट में व्यस्त है।

मौके पर साजिद अंसारी, शिवम सेठ, मोहन महतो, शनिचर सिंह, गुड्डु मलिक, बंधनी देवी, फुलमनी देवी, शांति देवी, नेजबुन बीबी, शांति देवी, जैनुम खातुन, नसीमा खातुन, राकेश कुमार आदि दर्जनों महिला पुरूष उपस्थित थे।