Dumri: संवेदक की मनमानी के कारण ग्रामीण पेयजल से वंचित - सुनीता कुमारी



डुमरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : प्रतीक कुमार

डुमरी के कई पंचायतों में अब तक पानी नहीं मिलने से लोग परेशान हैं। इस समस्या को दूर करने के लिए जिप सदस्य सुनीता कुमारी ने शुक्रवार को सांसद गिरिडीह, पेयजल व स्वच्छता विभाग के प्रधान सचिव, मुख्य सचिव झारखंड एवं उपायुक्त गिरिडीह को पत्र लिख कर समस्या से निजात दिलाने की मांग की है। 

पत्र में उन्होंने लिखा है कि वर्ष 2018 में रंगामाटी रोशना में ग्रामीण पेयजलापूर्ति योजना कि कार्य प्रारंभ हुआ था लेकिन करीब 6 वर्ष बाद भी योजना का लाभ रांगामाटी, खैराटुंडा, लक्ष्मणटुंडा, बालूटुंडा एवं रोशनाटुंडा के दर्जनों गांवों को अबतक नहीं मिल पाया है और नाही ग्रामीणों को नियमित रूप से पेयजल की सुविधा मिल पाई है। वहीं रांगामाटी, बरमसिया, डुगडुगिया, तेलियाटुंडा, नाथडीह, लक्ष्मणटुण्डा, राउंड गली, चरकीटोंगरी में अब तक कहीं पाइप नहीं बिछने के कारण, तो कहीं कंजूमर को कनेक्शन नहीं देने का कारण एक बूंद भी पानी लोगों को नसीब नहीं हुई है।

साथ ही उन्होंने लिखा है कि उक्त जलापूर्ति योजना में पेयजल का सप्लाई जमुनिया नदी से किया जाना है। किंतु कुआं के बगल में पानी के ठहराव हेतु बनाने जाने वाली पक्की सीमेंटेड मेड यानि चेक डैम का निर्माण भी नहीं की गई है, जिस कारण नदी में पानी का ठहराव नहीं हो पा रहा है।उन्होंने लिखा है कि पाइप बिछाने के लिए उक्त पंचायतों के हर गली मे बने पक्की पथ को तोड़ा गया है, जिसकी मरम्मत अब तक नहीं कराई गई है। जिससे ना तो लोगों को नियमित रूप से पेयजल मिल पा रहा है बल्कि बना बनाया रोड जिससे लोग आवागमन करते थे वैसे रोड को तोड़कर उसकी स्थिति बद से बदतर कर दी गई है।

आरोप लगाया है कि इस योजना के संवेदक तथा विभाग के अधिकारी मिलीभगत कर जनता की गाढी कमाई व सरकारी राशि की बंदरबांट कर रहे हैं, जिसकी जांच इस विभाग को छोड़कर किसी अन्य जांच एजेंसी से करा कर दोषी पाने वाले संवेदक व अधिकारियों पर कार्रवाई करते हुए आधा अधूरा काम को पूर्ण किया जाए।