Dhanwar: मृतकों के परिजनों से मिलने पहुंचे बगोदर विधायक, सड़क दुर्घटना में हुई थी तीन लोगों की मौत



धनवार, गिरिडीह

कारूडीह निवासी मनोज यादव, आकाश यादव व राजेंद्र यादव की 26 मई को हुए सड़क हादसे में मौत के बाद बगोदर विधायक विनोद सिंह परिजनों से मिलने पहुंचे. श्री सिंह के पहुंचते ही परिजनों के रोने से विधायक की आंखें भी नम हो गईं। विधायक ने पहले परिजनों को सांत्वना दी और उपायुक्त से बात कर सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि सड़क दुर्घटना में मृत्यु का मुआवजा शीघ्र ही परिजनों को दिया जायेगा तथा विशेष सहयोग राशि के लिये आगे बात कर के प्राप्त करने का प्रयास करेंगे.

बता दें कि 26 मई को तीनों बाइक पर सवार होकर बिरनी प्रखंड के एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे थे. इसी बीच धनवार-सरिया मार्ग पर मनसाडीह के समीप दो बाइकों की टक्कर में आकाश व राजेंद्र की मौके पर ही मौत हो गयी, जबकि मनोज की 30 मई को इलाज के दौरान रांची में मौत हो गयी. मनोज अपने परिवार का इकलौता कमाने वाला सदस्य था। मनोज अपने पीछे एक पुत्र व एक पुत्री व पत्नी गायत्री देवी को छोड़ गए हैं। मनोज मजदूरी कर अपने परिवार व बच्चों का भरण-पोषण करता था। अब घरवालों के बीच पहाड़ टूट गया है. पत्नी गायत्री देवी ने सरकार से सहयोग की मांग की है.

इधर, एक साथ तीन लोगों की मौत से कारुडीह गांव समेत पूरे पंचायत में मातम छाया हुआ है. मौके पर मुखिया बालमुकुंद यादव, पुरुष नेता रामेश्वर चौधरी, किशोरी अग्रवाल, कुम अंसारी, मुकेश यादव, महेंद्र यादव, अजय यादव, शिवशंकर यादव, राजेंद्र यादव, मनोज यादव आदि दर्जनों लोग मौजूद रहे.