Dhanbad: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के पुराने भवन में लगी भीषण आग, हजारों की संपत्ति जलकर राख


धनबाद

धनबाद जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र टुंडी के सबसे पुराने भवन में गुरुवार सुबह भीषण आग लग गई. आग से हजारों की संपत्ति जलकर राख हो गई है। आग लगी तो आसपास के लोगों ने दौड़कर इसकी सूचना प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी व बीडीओ टुंडी को फोन पर दी. घटना की जानकारी दोनों अधिकारियों ने दमकल विभाग को दी। जिसके बाद दमकल विभाग के कर्मी पहुंचे। दमकल कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।

इस घटना पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि आग कैसे लगी, पता नहीं उक्त भवन में कुछ पुरानी टूटी हुई कुर्सियां, टेबल व कागजात पड़े थे. बिल्डिंग के अंदर करीब 100 बैग डीडीटी पाउडर पड़ा हुआ था। खिड़की दरवाजे भी जल गए हैं। मालूम हो कि जब से यह अस्पताल बंद हुआ है तब से भवनों की हालत जर्जर है और लोगों ने इन पर अवैध कब्जा कर रखा है.

यहां तक कि पुरानी इमारतों की खिड़कियां, दरवाजे, ग्रिल, बड़े लोहे के गेटर भी गायब हो गए हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि ऐसे लोगों की साजिश है ताकि यहां से भी गायब कराया जा सके। प्रभारी डॉ. श्रवण कुमार ने बताया कि बाउंड्री व गेट बहुत जरूरी है, उच्चाधिकारियों से वार्ता की जाएगी ताकि अस्पताल को सुराक्षित रखा जा सके.

इधर, इस बिल्डिंग में आग कैसे लगी इसके कारणों का पता नहीं चल सका है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। यहां आग कैसे लगी, पुलिस कारणों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।