Deori: सड़क हादसे में चतरा के एसएसबी जवान की हुई मौत, जमुई से चतरा जाने के क्रम में हुआ सड़क हादसा



देवरी, गिरिडीह
रिपोर्ट : रंजित कुमार

देवरी थाना क्षेत्र के चतरो जमुआ मुख्य मार्ग स्थित जालखरीयोडीह के पास एक बाइक सवार एसएसबी जवान को JH09AP 3579 ट्रक ने अपने चपेट में लिया जिससे उक्त जवान की मौत घटना स्थल पर ही हो गई। उक्त जवान की पहचान चतरा जिला के राजपुर थाना क्षेत्र के कान्हाचटी चिरिदिरी गांव के कुमार राणा प्रताप पिता रामदेव सिंह 40 वर्ष के रूप में की गई है।

उक्त घटना के बारे में एसएसबी 16 बटालियन के सहायक कमांडेंट आशीष वैष्णव ने बताया कि उक्त जवान एसएसबी 16 बटालियन में तैनात थे। जमुई बिहार से ट्रांसफर होकर चतरा जा रहे थे, इसी क्रम में ये हादसा हुई है। इधर घटना का सूचना मिलते ही देवरी थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले ली। साथ ही पोस्टमार्टम के लिए शव को गिरिडीह सदर अस्पताल भेज दिया है। वहीं छतिग्रस्त बाईक और ट्रक को अपने कब्जे में लेकर आगे की कार्यवाही में जुट गई है।