Deori: सार्वजनिक देवी मंडप हरिरायडीह में धूम धाम से संपन्न हुआ वार्षिक अषाढ़ी पूजा



देवरी, गिरिडीह

देवरी प्रखंड के बेडोडीह पंचायत अंतर्गत हरिरायडीह गांव स्थित सार्वजनिक देवी मंडप में मंगलवार को धूम धाम से हर्षोल्लास पूर्वक वार्षिक अषाढ़ी पूजा का आयोजन किया गया, जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं ने पहुंचकर पूजा अर्चना किया गया।

पूजा कमिटी के अध्यक्ष शोभन वर्मा ने बताया कि इस सार्वजनिक देवी मंडप में फतेहपुर, मलडीहा, कोणडीह, जगय, बरसोत, बीजूटांड़ और हरिरायडीह के लोग इस मंडप में पूजा करने आते है। साथ ही बताया कि इस पूजा के बाद से ही खेती का शुरुआत की जाती है और यह प्रथा बीते कई वर्षों से चलते आ रहा है। 

वहीं पंचायत के मुखिया लाला अशोक कुमार ने बताया कि इस देवी मंडप से कई गांवों के लोगों की आस्था बीते कई वर्षों से जुड़ी है और जिन श्रद्धालुओं की मन्नतें पूरी होती है वो खुशी से पूजा पाठ,ब्राह्मण भोजन,भंडारे एवं बकरे की बलि भी देते हैं।

मौके पर पूजा कमिटी के सचिव जयराज यादव, बालेश्वर यादव, बलदेव यादव, हिरामन यादव, बैकुंठ हाजरा, कालेश्वर हाजरा, अर्जुन हाजरा के अलावे पूजा कमिटी से सभी सदस्य एवं सैकड़ों श्रद्धालु मौजूद थे।