पश्चिमी चंपारण
बिहार के पश्चिमी चंपारण स्थित बगहा में सोमवार देर रात दो बुजुर्गों की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. मंगलवार की सुबह मृतक के परिजनों ने घर में खून से लथपथ लाश देखी. इसके बाद पुलिस को घटना की जानकारी दी गई। घटना बगहा के धनहा थाना क्षेत्र की है। यहां देर रात घर में सो रहे दो बुजुर्गों की हत्या कर दी गई। इनमें एक पुरुष और एक महिला है। दोनों रिश्ते में जेठ - भाभो लगते थे।
पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया
डबल मर्डर की इस घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है. दो बुजुर्गों की हत्या से हड़कंप मच गया है। यह एक बुजुर्ग महिला और पुरुष की हत्या है। बता दें कि इस हत्याकांड को किसी धारदार हथियार से अंजाम दिया गया है। मंगलवार सुबह शव देख घर के लोगों में कोहराम मच गया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई है। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को अपने कब्जे में लेकर बगहा के अनुमंडलीय अस्पताल भिजवा दिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी है।
अपराधियों की तलाश में जुटी है पुलिस
हत्या की घटना से इलाके में कोहराम मच गया है। इधर, पुलिस ने अपराधियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस द्वारा कार्रवाई की जा रही है। घटना की जांच जारी है। पुलिस यहां गांव में कैंप कर रही है। बताया जा रहा है कि मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है। पुलिस की ओर से अपराधियों का पता लगाने का हर संभव प्रयास किया जा रहा है. कहा जा रहा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.