गोपालगंज, बिहार
रिपोर्ट : सत्यप्रकाश
गोपालगंज जिले के उत्पाद विभाग का नकली बोर्ड लगाकर नाव से शराब तस्करी करते हुए पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
प्राप्त जानकारी अनुसार जादोपुर थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर सदर एसडीपीओ के नेतृत्व में छापेमारी कर गंडक नदी में नाव पर उत्पाद विभाग का नकली बोर्ड लगा शराब तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार व्यक्ति जादोपुर पुर थाना क्षेत्र का अनिरूद्ध महतो है. अनिरूद्ध महतो अवैध शराब का खेप यू०पी० से लाकर गोपालगंज जिले के विभिन्न क्षेत्रों में आपूर्ति करता था. इसकी गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने इस आरोपी के पास से एक नाव, एक मोटरसाइकिल और दो सौ पांच लीटर रॉयल स्टैग विदेशी शराब भी जब्त किया है।
यह आरोपी उत्तर प्रदेश से नदी के रास्ते शराब लाकर अपने जिले में आपूर्ति करता था और इसकी जानकारी जैसे ही एसडीपीओ सदर प्रांजल कुमार को मिली, उन्होंने छापेमारी कर आरोपी को ही गिरफ्तार किया तथा शराब और अन्य समान को भी जब्त कर लिया. फिलहाल पूछ ताछ करने के बाद इस आरोपी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है तथा इसके समान और शराब को जब्त कर लिया गया है .