भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद
भागलपुर पुलिस प्रशासन अपराध पर नकेल कसने के लिए लाख कोशिश कर ले लेकिन अपराधियों के हौसले अब भी बुलंद है। ताजा मामला भागलपुर के अकबरनगर थाना क्षेत्र अंतर्गत स्वीट मकनपुर रेलवे स्टेशन के समीप का है, जहां एक क्षत विक्षत शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। युवक का शव क्षत-विक्षत अवस्था में मिला है। शव देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि उसे तेज धार वाले हथियार से बुरी तरह मारा गया हो।
मृतक की पहचान मुंगेर जिला के जमालपुर थाना क्षेत्र के केशोपुर निवासी लाल बिहारी सिंह के 25 वर्षीय पुत्र अनुज कुमार के रूप में हुई है। मृतक अनुज पिकअप वैन चालक था। वहीं मृतक के मामा का कहना है कि हम लोगों को अकबरनगर थाना के थानेदार ने फोन कर बताया कि अनुज कुमार का शव एक झाड़ी में मिला है। तभी हम लोगों ने जाकर देखा तो उसकी निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई थी। मृतक के मामा ने बताया मेरा भगना अनुजा किसी से पैसे की लेनदेन किया था। वही अपना पैसा वापस मांग रहा थाा। शायद किसी सेे बहस हुई और बदले की भावना से उसे मौत के घाट उतार दिया गया।
इधर, मृतक अनुज की पत्नी का कहना है कुछ दिन पहले हमारे पति की किसी से पैसे ले लेना को लेकर बकझग हुई थी और शुक्रवार की शाम 7:00 बजे भी तू तू मैं मैं हुई थी। जिसके पश्चात उसने देख लेने की बात कही थी। अंततः पैसे की लेनदेन को लेकर मेरे पति की निर्मम हत्या कर दी गई है। अब मैं 3 साल के बेटे के साथ अकेले कैसे रहूंगी। घटना से परिजन का रो रो कर बुरा हाल है। इधर सुलतानगंज पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है।