Bhagalpur: चौकीदार वफादार के आश्रितों की बहाली एवं प्रोन्नति के लिए प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष प्रदर्शनकारियों ने दिया एक दिवसीय धरना



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर के समाहरणालय स्थित प्रमंडलीय आयुक्त के समक्ष चौकीदार वफादार समिति, भागलपुर इकाई द्वारा अपने आश्रितों की बहाली एवं प्रोन्नति के लिए एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया है। जीरापुर मंडी अध्यक्ष कैलाश झा ने बताया कि प्रदेश नेतृत्व में चौकीदार दफादार पंचायत के द्वारा अपनी नियमावली 14 मांगों को लेकर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया।

उन्होंने कहा कि हम लोगों के आश्रितों को नियुक्ति मिलनी चाहिए। साथ ही जो कार्यरत हैं, उन्हें प्रोन्नति मिलनी चाहिए। साथ ही कहा कि हम लोगों की जो मांगे थे, उसके लिए उच्च न्यायालय में केस दाखिल किया गया था। लेकिन सरकार की वकील हम लोगों की आवाज सही से नहीं उठा पाई, जिसके चलते हम लोगों की बातें नहीं मानी गई। यह कहीं से सही नहीं है। जो सेवानिवृत्त हो चुके हैं और जो होने वाले हैं, उनके आश्रितों की बहाली हो। साथ ही जो कार्य में है उनकी प्रोन्नति हो।