भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार
भागलपुर में राजद के जिला सचिव की छत से गिरने से मौत हो जाने के बाद पार्टी में खलबली मच गई है। मृतक की पहचान विश्वविद्यालय ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत छोटी साहिबगंज निवासी देवानंद यादव के 42 वर्षीय पुत्र संजय कुमार यादव उर्फ डब्ल्यू के रूप में हुई है।
घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि राजद नेता रोज रात को छत पर सोते थे। आज अहले सुबह परिजनों ने छत से गिरने की आवाज सुने तो कुछ लोग छत पर गए तो देखा कि डब्लू छत से नीचे गिर गया है। उसके सर में काफी गंभीर चोट लगी और सिर से खून भी बहा रहा था। परिजन आनन-फानन में मायागंज अस्पताल लेकर पहुंचे जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।
परिजनों ने बताया कि संजय यादव उर्फ डब्लू की 8 वर्ष पूर्व में शादी हुई थी और उसके छोटे-छोटे बच्चे भी हैं। वहीँ इस मामले को लेकर राजद जिला अध्यक्ष चंद्रशेखर प्रसाद ने सांत्वना दी है। उन्होंने कहा कि संजय यादव उर्फ डब्लू की मौत से उनकी पार्टी को काफी ज्यादा क्षति पहुंची है। पूरा राजद परिवार इस विकट परिस्थिति में उनके परिवार के साथ है। जबकि राजद नेता की मौत से परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है। फिलहाल बॉडी को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।