Bhagalpur: मायागंज अस्पताल के समीप चला नगर निगम का बुलडोजर, दुबारा दुकान नहीं लगाने की दी चेतावनी



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार 

भागलपुर जिले के मायागंज अस्पताल के समीप नाइट शेल्टर बनकर तैयार हो गया है। अस्थाई रूप से बने दुकानों के चलते आवाजाही में लोगों को काफी परेशानी होती है। इसी बाबत मायागंज अस्पताल के समीप अस्थाई रूप से दर्जनों दुकानों को हटाया गया और शक्ति से पालन करते हुए नगर निगम का बुलडोजर चला। बुलडोजर चलते ही लोगों में हड़कंप मच गई। लोग अपनी दुकान के सामानों को समेटने में लगे। 

इसको लेकर नगर निगम भागलपुर के सिटी मैनेजर विनय प्रसाद यादव ने कहा कि वहां अवैध रूप से बने दुकानों को खाली करवाया गया है। कहा कि अगर फिर से इस दुकान को इस जगह पर लगाया जाता है तो वैसे दुकानदारों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी और आर्थिक दंड भी देना पड़ेगा। गौरतलब हो कि इस तरह के अतिक्रमण हटाने के कार्यक्रम को नगर निगम लगातार करते रहती है। अस्थाई रूप से चलने वाले दुकान को एक बार हटाया जाता है फिर भी वह दुकान वहां पर सज जाती है।