Bhagalpur: नारायणपुर में मशरूम खेती किसानों के लिए हो रहा घाटे का सौदा



भागलपुर, बिहार
रिपोर्ट : बालमुकुंद कुमार

नवगछिया अनुमंडल के नारायणपुर प्रखंड क्षेत्र में अनुकूल तापमान नहीं मिलने के कारण मशरूम उत्पादन किसानों के लिए घाटे का सौदा साबित हो रही है। उत्पादकों को आशंका है कि अगर तापमान में सुधार नहीं आया तो उनके लिए मुनाफा तो दूर, पूंजी बचाने में भी मुश्किल होगी।

मशरूम उत्पादन का कार्य कर रहे नारायणपुर प्रखंड के नगरपारा निवासी अनिमेष झा ने बताया कि उन्होंने 3 वर्ष पूर्व 2 से 3 लाख रुपए लगाकर गांव नगरपारा में करीब एक कटठा भूमि में दो शेड लगा रखे हैं। शुरू में तो उन्हें मुनाफ हुआ, लेकिन अब उत्पादन दर में मौसम के कारण आई गिरावट उनके लिए चिंता की बात बनी है। उन्होंने बताया कि मौसम को मशरूम के अनुकूल बनाने के लिए ऐसा कोई उपाय नहीं है। अगर पानी से टाट व जमीन को भी भिगा कर रखते है तो वह एक से दो घंटा मे सुख जाता है। 

साथ ही कहा कि सरकार मशरूम उत्पादन के लिए ऋण तो देती है, लेकिन इसके बढ़ावे के लिए अनुदान नहीं मिलता। इसके कारण कम ही लोग बड़ी पूंजी लगाकर रिस्क उठाते हैं। घाटे का सौदा होने के कारण मशरूम उत्पादकों की संख्या घट रही है। उन्होंने बताया कि गत वर्ष नवम्बर से फरवरी तक एक बैग मे डेढ से दो किलो उत्पादन होता था लेकिन इस बार 500 से 600 ग्राम ही उत्पादन हुआ है। सबसे बड़ी परेशानी प्रखंड क्षेत्र मे कोई बड़ी मंडी नहीं होना है। शेड से मशरूम तोड़ने के बाद उन्हें तुरंत मंडी तक पहुंचाना होता है। कच्चा माल खराब होने की आशंका बनी रहती है।