Uttar Pradesh: पॉलीथिन में थूक कर पैक किया जा रहा खाना, वीडियो वायरल, रेस्टोरेंट कर्मचारी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज


गाजियाबाद

उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में रेस्टोरेंट का कर्मचारी खाने में थूकता नजर आ रहा है। वायरल वीडियो लोनी के सलाम होटल का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होते ही पुलिस हरकत में आ गई। दूसरी ओर, हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने रेस्टोरेंट के कर्मचारी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है। फिलहाल पुलिस वायरल वीडियो की जांच कर रही है।

गाजियाबाद में पॉलीथिन में थूक कर पैक किया खाना 

दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो गाजियाबाद के लोनी के सलाम होटल का बताया जा रहा है। जिसमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह चिकन रेस्टोरेंट में कर्मचारी खाने की पैकिंग करने वाली पॉलिथीन में थूक रहा है. हालांकि पुलिस ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं की शिकायत पर गुरुवार की रात होटल के मासूम कर्मचारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है.

हिंदू युवा वाहिनी ने किया रेस्टोरेंट को बंद करने की मांग 

थूकने  के मामले में हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता शुभम कुमार ने थाना लोनी में शिकायत दर्ज कराई है. लोनी तिराहा चौकी प्रभारी रामपाल ने मीडिया को बताया कि इस मामले में होटल के कर्मी मासूम (रसोइए) के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है. फिलहाल वीडियो की जांच की जा रही है।

गाजियाबाद में रोटी पर थूकने का वीडियो वायरल हुआ 

बता दें कि इससे पहले गाजियाबाद के एक होटल से थूक कर रोटी बनाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था. पुलिस ने रोटी बना रहे तसीरुद्दीन को गिरफ्तार किया था। वायरल वीडियो को हिंदू रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी उर्फ पिंकी भैया ने अपने फेसबुक पेज पर पोस्ट किया था. जिसमें तसीरुद्दीन नाम का शख्स तंदूर के पास खड़ा होकर रोटियों पर थूकता नजर आ रहा था.