Bihar: मधुबनी में बहू के शव को गुपचुप तरीके से जला रहे थे ससुराल वाले, पुलिस ने जलती चिता से निकाला, जानिए मामला..


बिहार

मधुबनी में जलती चिता से एक विवाहिता का शव निकाला गया. मामला बाबूबराही थाना क्षेत्र के पिपराघाट का है, जहां एक विवाहिता के शव को जलती चिता से बुझा कर पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बाबूबरही थाने में फुलपरास थाना क्षेत्र के महुलिया गांव निवासी विवाहिता के पिता उपेंद्र महतो ने प्राथमिकी दर्ज करायी है.

एक साल पहले हुई थी शादी, दहेज मांगने का लगाया आरोप  

प्राथमिकी में कहा गया है कि बेटी रंजू की शादी थाना क्षेत्र के लोहापीपार गांव निवासी ललन महतो के साथ पिछले साल हुई थी. शादी के बाद कुछ दिन बेटी ससुराल में ही अच्छे से रही। इसके बाद दामाद ससुर कैलू महतो, सास सुमित्रा देवी द्वारा दहेज में एक लाख रुपये की मांग की गई। प्राथमिकी में कहा गया है कि बुधवार दोपहर दामाद ने बेटी को अस्पताल में भर्ती कराने की जानकारी दी. जब वे बाबूबरही स्थित एक निजी अस्पताल देखने पहुंचे तो उन्हें अपनी पुत्री रंजू की मौत की जानकारी हुई।

ससुराल वाले आनन-फानन में लगे शव को जलाने  

इधर, रंजू की मौत के बाद ससुराल वाले आनन-फानन में शव को लेकर कमला नदी में जलाने चले गए। सूचना मिलते ही थानाध्यक्ष रविंद्र कुमार अन्य पुलिस बल के साथ किछेर नदी पहुंचे और कमला नदी के पानी से जलती चिता को बुझाया. फिर शेष अवशेषों को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है। इधर पुलिस को देख शव जलता हुआ छोड़कर सभी लोग भाग खड़े हुए।

पटना में भी विवाहिता की हो गई मौत

एक अन्य मामले में पटना के दीदारगंज थाने के बीचला गली मोहल्ले में 22 वर्षीय अंजलि देवी ने पंखे के फंदे से लटक कर आत्महत्या कर ली. घटना के बाद ससुराल वाले घर छोड़कर भाग गए। मृतका के नैहर के लोगों का आरोप है कि वह दहेज प्रताड़ना की शिकार है, उसने यह कदम उठाया है. नैहर पक्ष की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नालंदा मेडिकल कॉलेज भेज दिया। जहां गुरुवार को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.