उत्तर प्रदेश
निकाय चुनाव में खड़े भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज, झांसी और राजधानी लखनऊ में जनसभाओं को संबोधित करेंगे. मुख्यमंत्री आज प्रेस ग्राउंड लूकरगंज प्रयागराज में प्रातः 11 बजे एवं दोपहर 1.20 बजे क्राफ्ट मेला ग्राउंड झांसी में आयोजित जनसभाओं को संबोधित करेंगे. इसके बाद दोपहर 3.40 बजे लखनऊ के तेलीबाग चौराहा पर आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.
भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी मंगलवार को रामपुर में संगठनात्मक बैठक व कार्यकर्ता सम्मेलनों में शिरकत करेंगे. उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य प्रयागराज, श्रावस्ती और गोंडा में चुनावी जनसभाओं को संबोधित करेंगे। नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण का चुनाव प्रचार मंगलवार शाम को थम जाएगा।
प्रयागराज में गरजेंगे पहले
निकाय चुनाव के प्रचार के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को प्रयागराज में जनसभा करेंगे। शहर में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। भाजपा अपनी जनसभाओं के साथ-साथ प्रबुद्ध वर्गों और व्यापारिक संगठनों के सम्मेलनों के जरिए युवाओं और महिलाओं को लुभाने की कोशिश कर रही है. नुक्कड़ सभा और घर-घर संपर्क अभियान भी चलाया जा रहा है।
सीएम एक घंटे झांसी में रहेंगे
सूबे के सीएम सुबह प्रयागराज से रवाना होकर दोपहर 01.15 बजे झांसी पुलिस लाइन में बने हेलीपैड पर उतरेंगे. यहां से दोपहर 1.20 बजे कार से क्राफ्ट मेला ग्राउंड पहुंचेंगे। जहां वह 45 मिनट तक जनसभा को संबोधित करेंगे। जनसभा के बाद वे दोपहर 2.05 बजे जनसभा स्थल से सीधे कार से दोपहर 2.10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पहुंचेंगे. दोपहर 2.15 बजे वे पुलिस लाइन झांसी से लखनऊ के लिए रवाना होंगे।
वीरांगना किले की तलहटी से प्रदेश प्रमुख योगी आदित्यनाथ मंगलवार को होने वाले नगरीय निकाय चुनाव को लेकर जिले ही नहीं बल्कि बुंदेलखंड क्षेत्र के नगरीय निकाय चुनाव में भी भाजपा के पक्ष में माहौल बनाएंगे. वह एक घंटे झांसी में रहेंगे।
लखनऊ से प्रचार का समापन करेंगे
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मंगलवार को लखनऊ, प्रयागराज और झांसी में भाजपा प्रत्याशियों के पक्ष में जनसभाओं को संबोधित करेंगे। मुख्यमंत्री प्रातः 11.00 बजे लूकरगंज प्रयागराज के प्रेस ग्राउंड में दोपहर 1.20 बजे जनसभा को संबोधित करेंगे. क्राफ्ट मेला ग्राउंड, झांसी में और दोपहर 3.40 बजे। लखनऊ के तेलीबाग चौराहे पर। इसके बाद नगरीय निकाय चुनाव के लिए प्रचार थम जाएगा।